OUR TRAINING PROGRAM

ग्रामीण रोग नियंत्रण , रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य-

भारत सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन निरंतर किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (N.H.M.) योजना के अन्तर्गत मिशन इन्द्रधनुष, टीकाकरण, महाअभियान के अन्तर्गत 0-5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण, जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को विभिन्न सुविधा जैसे – संस्थान प्रसव हेतु प्रोत्साहन राशि पौष्टिक आहार, निःशुल्क आयरन, कैल्शियम, आदि का वितरण 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन A की खुराक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला चिकित्सालयों के माध्यम से निःशुल्क बेहतर इलाज का प्रबंध किया जा रहा है किन्तु सही समय पर सही जानकारी के अभाव में सरकार द्वारा दी जा रही सारी सुविधाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक जागरूकता के अभाव में नहीं मिल पा रहा है तथा मलेरिया , टाइफाइड , मधुमेह (Sugar) जैसी बीमारियों की सही समय पर पहचान नहीं होने के कारण गम्भीर रोग के रूप में जानलेवा हो रही है 0-5 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सही समय पर न होने के साथ-साथ परिवार नियोजन के अन्तर्गत स्थायी/अस्थायी उपायों की सही जानकारी नहीं होने के कारण दम्पत्ति को विभिन्न कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है |

संस्था भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (N.H.M.) योजना को बढ़ावा देने (योजना के अन्तर्गत दी जा रही सुविधाओं का लाभ आमजन पहुँचाने हेतु उन्हें जागरुक करना) एवं ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने हेतुग्रामीण रोग नियंत्रण,रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रमका स्वतः संचालन कर रही है जिसके अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से इच्छुक लोगों को दूरस्थ प्रशिक्षण के माध्यम से (मलेरिया ,टाइफाइड ,मधुमेह (मीठा जहर) ,एंटीबायोटिक्स का दुष्प्रभाव , टीकाकरण एवं परिवार नियोजन ) तीन माह का Rural desease controller and preventer (R.D.C.P.)- ग्रामीण रोग नियंत्रक का निःशुल्क (स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए) प्रशिक्षण दिया जा रहा है |

प्रशिक्षित ग्रामीण रोग नियंत्रक (R.D.C.P. धारक) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (N.H.M.) योजना के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ , टीकाकरण तथा परिवार-नियोजन के उपाय आमजन तक पहुँचाने के साथ-साथ मलेरिया, टाइफायड, मधुमेह रोग की रोकथाम एवं बचाव के साथ-साथ रोग की समय पर पहचान (रक्त जाँच करना) करने हेतु कार्य करते रहेंगे |

आइए , संस्थान द्वारा संचालित जनकल्याणकारी महाअभियान के माध्यम से स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देकर सहभागी बनें |

Girl in a jacket

To give distance training to genral persons to get awareness about diseases like Malaria, Typhoid, diabetic, to take blood samples to diagnose the said disease and about precautions to avoid such diseases, and also the vaccination programms run by central as well as state government for rural health.

To spread awareness and support the above said projects in rural general public through trained persons.

Girl in a jacket

As Indradhanush Tikakaran like National Health Mission (N.H.M.) Janani Surksha Yojana, Tikakaran, Pals Polio Abhiyan Andhata Nivaran Karykram, free ambulance service 108, 102, free ultra sound service and the services provided at a.n.m. centre, dots centre, p.h.c., community health centre and district hospitals etc.

To support the projects in the health sector run by state as well as central government .

कोर्स विवरण –

कोर्स का नाम – ग्रामीण रोग नियन्त्रक (Rural Disease Controller & Preventer)

अवधि – 3 माह

योग्यता – हाईस्कूल उत्तीर्ण

माध्यम – दूरस्थ शिक्षा (हिन्दी)

परीक्षा – ऑनलाइन (स्वकेन्द्र)

फीस विवरण-


Reg. 250/-
Admission 500/-
I-Card 100/-
Monthly 1000/-
Exam 600/-
Total Fee 4450/-

नोट- स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए यह प्रशिक्षण निःशुल्क है | इच्छुक अभ्यर्थी मात्र 250/- रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर प्रशिक्षण हेतु नामांकन करा सकते है | अन्य क्षेत्र से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए फीस माफी की सुविधा उपलब्ध नहीं है उन्हें प्रशिक्षण हेतु पूरी फीस 4450/- जमा करनी होगी |

पाठ्यक्रम-

एनाटॉमी एवं फिजियोलॉजी – (Introduction of Anatomy & Physiology)फिजियोलॉजीयानि शरीर-क्रिया विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है जिसमें शरीर में सम्पन्न होने वाली क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है I इस विज्ञान द्वारा मनुष्य के शरीर में विद्यमान भिन्न-भिन्न अवयवों (organs) एवं संस्थानों (systems) के कार्यों और उन कार्यों के होने के कारणों के साथ-साथ उनसे सम्बन्धित चिकित्सा विज्ञान (medicalscience) के नियमो का भी ज्ञान होता है I जैसे कान सुनने का कार्य करते हैं,

Read More

मलेरिया (Malaria)- मलेरिया सदियों से मानव का एक विनाशकारी रोग है | विज्ञान की प्रगति के बावजूद आज भी संसार में मलेरिया से प्रतिवर्ष करोड़ों लोग मरते है | प्लाज्मोडियम परजीवी की वजह से होने वाला रोग जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है | विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अनुमान लगाया है कि 2013 में 19 करोड़ 80 लाख से भी ज्यादा लोगों को मलेरिया हुआ और दस बीमारी ने 5 लाख 84 हजार लोगों की जान ले ली, इनमें 80 बच्चे है जिनकी उम्र 5 साल से कम थी |Read More

टाइफायड (Typhoid ) मियादी बुखार या मोतिजला साल्मोनेला नामक जीवाणु के कारण होता है l इसकी निम्न चार प्रमुख प्रजातियाँ इस रोग का कारण बनती हैं-Read More

मधुमेह (मीठा जहर ) (Diabetes Mellitus) परिचय मधुमेह आजकल एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्या बना हु आ है पहले यह रोग केवल व्रद्धावस्था के रोगियों को प्रभावित करता था परन्तु अब ऐसा नही है अब व्रद्ध रोगी तो इससे प्रभावित होते ही है इसके अतिरिक्त प्रत्येक आयुवर्ग प्रभावित होता है इस रोग का पता अचानक तब चलता है जब व्यक्ति किसी कारण से अपना रक्त परीक्षण कराता है अथवा जब उसे बेहोशी की अवस्था में भर्ती किया जाए और जाँच में उसकी शर्करा बढ़ी हुई मिले ।Read More

एंटीबायोटिक एंटीबायोटिक एक ऐसा यौगिक है, जो बैक्टीरिया (जीवाणु) को मार देता है। उसके विकास को रोकता है।Read More

टीकाकरण- मानव शरीर में रोगो या रोगो के जीवाणुओं से लड़ने की क्षमता प्राकृतिक रूप से होती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता कहते है । रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणु आदि ज्यों ही शरीर में प्रवेश करते है हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाती है और रोगाणुओं पर कोशिकाओं व विशेष प्रकार के पदार्थों द्वारा आक्रमण कर दिया जाता है | Read More

परिवार नियोजन- परिवार नियोजन (Family Palnning) जनसंख्या नियन्त्रण और परिवार नियोजन दो भिन्न वस्तुएँ है | जनसंख्या नियंत्रण समुदाय का उत्तरदायित्व हैं जबकि परिवारिक नियंत्रण दम्पति की जिम्मेवारी हैं । Read More

Examination –

After completion of training the Candidates Will appear in examination either online or at Our exam centre and will have to pass the said Examination at least 33% of total marks.

Grade A++ 90-100%
Grade A+ 80-89%
Grade A 70-79%
Grade B+ 60-69%
Grade B 45-59%
Grade C 33-44%
Fail Less than 33%

Result & Certificate –

That after completion of training Exam will be held and after checking of answer sheet the result will be declared and certificate will be given to successful controller After getting the certificate the trained Rural disease controller. And will have to support all the projects run by Government Of India as well as Government of Utter Pradesh in the health sector and also would Aware the general people about the projects run By Government and also aware the general People about the diseases like Malaria, Typhoid, diabetic and about precaution to avoid such diseases, and also about vaccination programm and other projects run by Government Of India as well as Government of Utter Pradesh for rural health. Like National Health Mission (NHM)As Mission Indradhanush Tikakarn, Janani Surksha Yojana,Pals Polio Maha Abhiyaan. Andhata Nivaran Karykram, Free Ambulance Service108, 102, Free Ultra Sound Service, Blood test & Free Druges Distribution The Service Provide at A.N.M. Centre, DOTS Centre, P.H.C., Community Health Centre & Male-Female District Hospitals Etc. and also help them for getting rid of such Disease. And further the details of the trained Motivator will be send to the Government Of India as well as Government of Utter Pradesh And other agencies for further action.